Blogging business kya hai ? Janiye (2025)

आज के दौर में पैसों की जरूरत हर किसी को हैं, चाहे वह बच्चा हो, student हो, या फिर वह मेरी तरह पढ़ाई खत्म करके बेरोजगार हो। ज्यादातर college जा रहे students को पैसों की जरूरत होती है। क्योंकि हमारी pocket money कम होती है और शौक बड़े होते हैं। 

इसीलिए आपके लिए blogging business एक part time income का source हो सकता हैं। जिससे आप अपने student life mein bhi पैसे kamake अपने थोड़े बहुत शौक पूरे कर सकतें हो। आज के इस blog post में हम जानेंगे की blogging business kya होता hai ? आगे जानने के लिए पढ़ते रहे:


Table of contents 

1) Blogging business kya hai ?
2) Blogging business se paise kaise kamaye ?
3) Blogging business kaise शुरू करें ?
4) क्या मैं बिना पैसे के ब्लॉग शुरू कर सकता हूं?
5) Blogging business karne ke phayde ?
6) Kya 2025 mein blogging business dead hai ?
7) निष्कर्ष 
8) FAQs
   • एक शुरुआत करने वाला ब्लॉगिंग से कितना कमा सकता है?
   • क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
   • एक ब्लॉगर की औसत सैलरी कितनी होती है?


Blogging business kya hai ?


Basically जब आप अपने thoughts और ideas को एक blog के सहारे दूसरों को share करते हो,उसे ही blogging कहते हैं। इसी blog के through जब आप पैसे कमाने लग जाओ तो उसे ही blogging business कहते हैं।

आपको अपना एक blog बनाकर, blog post के form में articles लिखने होते हैं। और उसे publish करना होता हैं। वो articles किसी भी topic पर हो सकते हैं आपके niche के अंदर। फिर जब धीरे-धीरे आपका blog rank होने लगेगा तब लोग आएंगे आपके blog पर और articles पढ़ेंगे। 



उन्हीं लोगों के through आप पैसे कमाते हों और यहीं blogging के ज़रिए आप एक बहुत बड़ा business बना सकते हों। और मोटा पैसा कमा सकते हो।


Blogging business se paise kaise kamaye ?


वैसे तो blogging से पैसे कमाने के बहुत सारे methods हैं। लेकिन india में ज्यादातर blogs Google Adsense पर ही dependent हैं। जहां से आप अपने blog पर ads (विज्ञापन) दिखा कर पैसे कमा सकते हों।

यह कुछ methods हैं blogging से paise कमाने के:

1) Ads दिखाकर

2) Affiliate marketing करके 

3) sponsored post लिख कर

4) अपने services बेच कर 

5) अपना koi product launch करके 

6) अपने blog को sell करके 

और भी बहुत सारे methods हैं। लेकिन India में bloggers इन्ही कुछ गिने चुने methods में से पैसे कमाते हैं। उनमें से भी google ads se paise कमाना सबसे पहली priority होती हैं। क्योंकि ब्लॉग सी यही method सबसे आसान और जल्द से जल्द paise कमाने का जरिया हैं।


Blogging business kaise शुरू करें ?


Blogging business शुरू करने के लिए आपको बस एक अच्छा सा domain name और hosting चाहिए। जहां पर आप अपना website host कर पाएंगे। और content को manage करने के लिए आप wordpress या blogger का सहारा ले सकते हों।

Blogging शुरू करने के लिए यह चीजें जरूरी हैं:

1) Niche 

2) Domain name और hosting 

3) CMS platform (wordpress,blogger,etc)

4) Content

5 ) Basic technical knowledge 

इन चीजों के अलावा अगर और कुछ चाहिए तो वो हैं patience, discipline और consistency। आपको अगर सच्ची में blogging से पैसे कमाना हैं, तो आपको कम से कम 6 महीने तो लग जाएंगे। इन 6 महीने में आपको consitency के साथ post लिखना होगा।


क्या मैं बिना पैसे के ब्लॉग शुरू कर सकता हूं?


जी हां आप बिना पैसे का भी blog शुरू कर सकते हैं। Blogger एक platform हैं जहां आपको free में domain name और hosting मील जाएगा अपना blog शुरू करने के लिए।

Starting में अगर आपके पास कोई investment नहीं हैं तो आप blogger का use कर सकते हों अपनी blogging journey शुरू करने के लिए। उसके बाद जब आपका blog धीरे धीरे rank होने लगेगा तो थोड़ा थोड़ा करके traffic भी आने लगेगा, फ़िर जब पैसे आना चालू हो जाएंगे तो आप अपना blog Blogger से Wordpress पर shift कर सकतें हों।


Blogging business karne ke phayde ?


Blogging business करने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की आप blogging के through एक बहुत बड़ी audience बना सकते हों। जिसके through आप long term में बहुत मोटा पैसा कमा सकते हों। 

आप blooging को as a career भी choose कर सकतें हों, जब आपकी पढ़ाई खत्म हो जाए। पहले आप इसे अच्छे से सीखे, 1 से 1.5 साल सीखने में लगाए फ़िर आप देखिए आप इससे कितना पैसा कमा सकतें हों। 

सच बताऊ तो कुछ लोग तो blogging से ही करोड़ों कमा रहे हैं, घर बैठे बैठें। आप इतना नहीं तो कम से कम एक job से तो ज़्यादा कमा सकतें हों। 


Kya 2025 mein blogging business dead hai ?


जी नहीं दोस्तों, 2025 में भी blogging business dead नहीं हुआ हैं। आज भी brands और businesses के लिए blogging एक effective communication का जरिया हैं।

हां यह बात तो हैं की blogging को करने का तरीका बदल गया हैं। आज के दौर में आपको अपने blog की सही से branding करनी पड़ेगी। आप AI की help ले सकतें हों, अपने articles को और ज़्यादा valuable बनाने के लिए, अपने content की outlining करने के लिए।

आप micro niche blog start कर सकतें हों, ताकि आपका blog जल्दी rank हों। और जिसे आप एक बहुत बड़ा brand बना सकतें हों।


निष्कर्ष (conclusion)


Blogging business Kya hai और कैसे शुरू करना हैं, मैने आपको सारी जानकारी इस blog post के through आपसे share किया हैं। आप चाहे student हो या house wife हों, आप blogging को part time मैं कर सकतें हों और कुछ पैसे कमा सकतें हों। बाद आप चाहो तो blogging को अपना career भी बना सकतें हों।

                               Thank you 


FAQs


1) एक शुरुआत करने वाला ब्लॉगिंग से कितना कमा सकता है?

Ans: शुरूआत में blogging से आप $500 से लेकर $2000 तक कमा सकते हों। बाद में जब आप एक experienced blogger बन जाओगे तो आप आराम से $5000 से लेकर $50000 तक कमा सकोगे।

2) क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?

Ans: जी हां आप mobile से भी blogging कर सकते हों। लेकिन customization में थोड़ी बहुत problem आ सकती हैं।

3) एक ब्लॉगर की औसत सैलरी कितनी होती है?

Ans: Blogger की salary 29 per hour होती हैं, USA के हिसाब से। लेकिन India में average salary ₹14,000 se lekar ₹27,000 तक होती हैं।

















एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म